Saturday 7 November 2009

BULAND HOSLAY


''वो कहते है दर्द दूर हो जायेगा मगर हम ये दर्द दूर कैसे करे ये दर्द ही तो हमें मलहम दिलाएगा''
(गरीबी) हमारे देश मे गरीबी से उत्पीड़ित लोगो की संख्या कम नहीं है भारत मे हर पल गरीबी के कारन कई मृत्यु होती है,कई बेटियाँ जला दी जाती है,कई बच्चे असिक्षित रह जाते है और कई लोगो के सपने सपने ही रह जाते है|हमारे १००caror आबादी वाले देश मे १ बहुत ही खास बच्चा भी है हमारे बीच अभी जिससे कुछ गिने चुने लोग ही जानते है|मै बात कर रही हू विरेन राज बरिएक की जो झारखण्ड के रांची सहर का रहना वाला है|जो १ बहुत ही गरीब परिवार से है|इसके माता-पिता बेरोजगार है और इसके ८ भाई और १ बहन है जिसमे विरेन ६वय स्थान पर है|आप सोच रहे होंगे की ये तो कोई मामूली बच्चा जान परता है मगर ये ११ साल का बच्चा कई कलाओ से भरा पड़ा है |नृत्य तो इसके खून मे बसा है और बॉलीवुड की कए दिग्गज हस्तियों ने छोटा micheal jackson की संज्ञा दी है जो न्यायोचित है|विरेन १ बहुत ही अच्छे दर्जे का डांसर है|यह सोनी चैनल पर आने वाले शो बूगी-वूगी का भी विजेता रह चूका है|isne देवानंद के साथ कई फिल्मो मे काम भी किया है|अभी हाल ही मे विरेन ने india's got talent शो मे भाग था|जहाँ इसने अपनी कला से तीनो जज शेखर कपूर,किरण खेर,सोनाली बिंद्रा के साथ-साथ सरे दर्शको को भी मंत्रमुग्द कर दिया था|इन हस्तियों का कहना है की विरेन ही M.J की कमी पूरीकर सकता है|जो बच्चा ११ साल की उम्र मे इतनी बारीकी से न्रत्य करता है वो आगे जाकर क्या करेगा ये कहने की ज़रूरत नहीं है|M.J विरेन का आएडल है और ऐसी हस्तियों के मुह से ऐसे बक्तव्य सुनना विरेन के लिए बहुत मायने रखते है|प्रभु देवा ने भी विरेन की खूब तारीफ की है मगर SMS की कमी के कारन विरेन INDIA'S GOT TALENT शो मे आगे नहीं जा पाया मगर इससे उसके होसले और भी बुलंद हो गए है इतनी ही नहीं LOS ANGOLAS मे M.J की शहादत पर १ शो होने जा रहा है और विरेन को इस शो मे अपनी प्रतिभा दिखने के लिए आमंत्रित किया गया है जो विरेन के अबतक की ज़िन्दगी की सबसे बड़ी उपलब्धि है मगर बिडम्बना की बात यह है की विरेन के परिवार वालो के पास इतने पैसे भी नहीं की वो विरेन के लिए पासपोर्ट तक बना सके|ऐसी स्थिति मे is मासूम से बच्चे के सपनो का क्या होगा क्या हमें भी उससे किस्मत के हवाले छोड़ देना चाहिए|कोई भी विरेन की मदद करने के लिए आगे नहीं आ रहा है न ही सरकार और न ही कोई संस्था|जब हमारे देश मे कोई प्रतिभागी जीत कर आता है तो उससे सम्मान और कई इनाम देती है हमारी सरकार मगर इस तरह के दबी प्रतिभा को ऊपर उठाने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठती है|आखिर कब तक ये गरीब लोग अपनी प्रतिभा को दबाते रहेंगे आखिर कब तक अपनी प्रतिभा का गला घोटते रहेंगे||इन्हें भी आगे बढ़ने का,खुश होने का.अपने सपने साकार करने का हक है |हमारे देश की कई बड़ी संस्था और बड़े-बड़े उद्याग्पति कई पूजा-त्यौहार मे चंदा देते है अगर ये लोग इन्ही पैसे को इन गरीब बच्चो के अच्छे भविष के लिए लगा दे तो इससे बड़ी पुण्य की बात और क्या हो सकती है मगर अफ़सोस इन गरीब तबके के लोगो के बारे मे किसी को सोचने का समय तक नहीं है मगर विरेन की भी दात देनी होगी अगर कोई और बच्चो होता तो शायद हताश होकर अपना प्रयास छोड़ देता मगर विरेन ने तो हर मुश्किल को चुनोती देना सीख लिया है|उसका कहना है कि यह परिस्थिति तो कुछ भी नहीं अगर इससे भी ख़राब परिस्थिति आ गए तो भी वो नृत्य करना नहीं छोड़ेगा|विरेन अपने बड़े भाई अशोक से डांस की सिख्षा ग्रहण करता है वो अपने बड़े भाई को अपना गुरु मानता है|विरेन ब्रेक डांस,पॉप डांस और लोक्किंग,पोपिंग मे माहिर है |नृत्य इस बच्चे की आत्मा मे बस्ती है उसकी आत्मा है नृत्य और भला कोई इंसान अपनी आत्मा से दूर होकर कैसे जी सकता है|इतने कम उम्र मे इतने होसले देख कर बहुत ख़ुशी होती है|विरेन जैसे बच्चे ही भारत मे जनम लेकर भारत की महानता को प्रमाणित करते है|विरेन हमारे लिए १ मिसाल है की'' जब होसले बुलंद हो तो कोई तूफान हमें हिला नहीं सकता,कोई बारिश हमें भीगा नहीं सकता,कोई आग हमें जला नहीं सकता,कोई सागर हमें डूबा नहीं सकता और कोई हार हमें हरा नहीं सकता''| विरेन के सारे भाई खास कर अशोक उसकी खूब सराहना करते है उसको खूब उत्साहित करते रहते है शायद इसलिए विरेन इन परिस्थितियो से लढ़ पाता है क्यूंकि वो कहते है न जब आपका परिवार आपका साथ दे तो आप हर काटो पर हस्ते-हस्ते चल पाओगे और आपको दर्द का अंदाजा तक नहीं होगा क्यूंकि वो कहते है की ''टूट गई जो ऊँगली उट्ठी मिलो जो पांचो बन गई मुट्ठी''|मगर मेरे लिए दुःख की बात यह है की हम विरेन के लिए कुछ भी नही कर पा रहे है|आगे विरेन का भविष क्या होगा ये तो मै नहीं जानती मगर इतना ज़रूर कह सकती हू की इसके होसले ही इससे आगे बढायेगे और १ दिन पूरी दुनिया इस छोट्टा M.J को जानेगी और विरेन ही नहीं उस हर बच्चे को कहना चाहुगी की अपने होसले इतने बुलंद कर लो की कोई हार भी आपको हरा न पाए और अगर आप हार भी जाये तो फिर से हार से मुकाबला करने के लिए खरे हो जाये| मै विरेन और विरेन जैसे caroro बच्चो के उज्जवल भविष की कामना करती हू और ये भी कामना करती हू की भारत सरकार इनके लिए कुछ करे ताकि इनके सपने भी साकार हो सके और हर गरीब की आखों मे सपने देखने की हिम्मत जग सके|बस विरेन हमेशा इन्ही बुलंद होसलो के साथ मुश्किलों सामना करते रहना तुम १ दिन ज़रूर जीतोगे इस दुनिया से|
''जीत तभी तेरे संग है
जब हार कर भी तेरे होसले बुलंद है ''
written by kirti raj 1 टिप्पणियाँ

No comments:

Post a Comment